श्री नैना देवी में उमड़ा आज आस्था का सैलाब

Flood of faith gathered in Shri Naina Devi today
विशाल भंडारे का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने किया

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज जेष्ठ मंगलवार के दिन जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। वहीं पर माता के लाडले भक्तों के द्वारा मुख्य लंगर में स्वादिष्ट विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने किया।

उन्होंने स्वयं भी माता के भक्तों को लंगर परोसा। इस विशाल भंडारे में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन एवं मिठाई श्रद्धालुओं को परोसी गई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां पर माताजी के दरबार में हाजिरी लगवाई, वहीं पर अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित

वैसे तो हर मंगलवार के दिन माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है लेकिन जेष्ठ मंगलवार के दिन विशेष रूप से माताजी का दिन माना जाता है और इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पूजा, अर्चना, हवन, यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।