राजनैतिक दल चुनाव से संबंधित दिशा निर्देशों की करें अनुपालना – डीसी

Follow the guidelines related to political party elections - DC
राजनैतिक दल चुनाव से संबंधित दिशा निर्देशों की करें अनुपालना - डीसी

ऊना: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके करवाने हेतू चुनाव से संबंधित विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक की और चुनाव से संबंधित जारी एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बताया कि चुनाव से 48 घंटे पहले यानि 10 नवंबर वीरवार को सायं 5 बजे से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार केे प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान लाउडस्पीकर/मैगा फोन से प्रचार करने पर भी बैन रहेगा।

यह भी पढ़ें: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ऊना में वॉकथॉन का हुआ आयोजन

राघव शर्मा ने बताया कि मतदान के दौरान राजनैतिक दलों को अपना पोलिंग बूथ मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थापित करना होगा, जिसके लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। राघव शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा।

मतदान के दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी का एक समय पर एक प्रतिनिधि ही मतदान केंद्र में उपस्थित होगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के समीप किसी भी प्रकार के हथियार को लेकर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।