1 और 2 अप्रैल को शाहपुर में होेंगे फुटबॉल के ट्रायल

1 और 2 अप्रैल को शाहपुर में होेंगे फुटबॉल के ट्रायल

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
शाहपुर फुटबॉल एकेडमी (Shahpur Football Academy) द्वारा 1 और 2 अप्रैल को फुटबॉल के ट्रायल आईटीआई शाहपुर के ग्राउंड में शुरू करवाए जा रहे हैं, इसमें छोटे और बड़े खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। 1 और 2 अप्रैल को यह ट्रायल दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। जानकारी देते हुए फुटबॉल एसोसिएशन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि इसमें आयु सीमा 10 से लेकर 17 वर्ष निर्धारित की गई है।

गौर रहे कि छोटी आयु के खिलाड़ी सिर्फ शाहपुर सब डिवीजन को ही भाग ले सकते हैं। इसमें शाहपुर के साथ लगती चम्बा की सीमा हटली, गोला, थुलेल, बलाना, सिहुंता के बच्चे भी भाग ले सकते हैं। कोटला, शोल्दा, न्यांगल, 32 मील, भाली, जोली और बग्गा कुठेड़ क्षेत्र को भी शाहपुर सब डिविजन के साथ जोड़ा जायेगा और इन क्षेत्रों के बच्चे भी इस ट्रायल प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल


उन्होंने खिलाड़ियों के अभिभावकों से निवेदन किया है कि अभिभावक बच्चों को खुद ग्राउंड में लेकर आएं और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को जोड़ने में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि शाहपुर फुटबॉल एकेडमी का मुख्य उद्देशय युवाओं को नशे से बचाना है, ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल क्षेत्र में अपना, अपने परिवार का और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन कर सकें।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।