पहली बार होली उत्सव में होगा राष्ट्रीय स्तर पर सरस मेले का आयोजन

For the first time Saras Mela will be organized at national level in Holi festival
पहली बार होली उत्सव में होगा राष्ट्रीय स्तर पर सरस मेले का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
सुजानपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के होली उत्सव में पहली बार सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुजानपुर में सरस मेला पांच से आठ मार्च तक मनाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ेंः जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्रों को दी गई विदाई पार्टी

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि इस बार होली उत्सव के साथ पहली बार सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे राष्ट्र से 26 राज्यों की विभिन्न क्राफ्ट के अलावा उनकी संस्कृति को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही हिमाचल की भी लोकल गतिविधियों व स्वयं सहायता समूहों के सामान की प्रदर्शनियों को सरस मेले में देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है और लगातार इन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।