कल से प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान

Forecast of rain and snowfall across the state from tomorrow

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी से प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी का अनुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ज्यादा बर्फ़बारी संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह भी दी है। मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने प्रदेश में 11 से 13 जनवरी तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब रहेगा जिसका सबसे अधिक असर 11 व 12 जनवरी को देखने को मिलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ेंः सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिझड़ी के लिए 25 लाख मंजूरः इंद्र दत्त लखनपाल

इस दौरान प्रचंड शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान थोड़े बढ़े हैं जिससे शीत लहर में थोड़ी कमी आई है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे व धुंध ने ठण्ड से परेशानी बढ़ाई हुई है। वन्ही बर्फबारी के अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बर्फबारी में सड़क, बिजली, पानी बाधित न हो इसके लिए संबंधित विभागों को मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।