वन काटुओं नें काटे 11 खैर के पेड़, छानबीन में जुटा वन विभाग

एसके शर्मा। हमीरपुर

वन रैंज बिझड़ी के अंतर्गत सठबी बीट के नोहान गांव के साथ लगती खड किनारे सरकारी भूमि से पेड़ कटान का मामला सामने आया है। खड्ड किनारे लगभग 11 पेड़ों पर लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले लोगों द्वारा कुल्हाड़ी चलाई गई है, जिसकी भनक वन विभाग की टीम को लगी, तो मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि करीब 11 खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीट पर ये कोई ऐसा पहला मामला नहीं है कि लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाला का गिरोह सक्रिय नहीं हो।

इससे पहले भी इस बीट में गिरोह सक्रिय रहा हैै और जब मौका लगता है, उसका फायदा उठाकर पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इन खैर के पेड़ों को साथ लगते बिलासपुर जिला में ले जाया करते हैं। रात के अंधेरे में उस सीमा पर कोई नाका न होने के चलते यह वन विभाग व पुलिस से बचे रह जाते हैं।

वन विभाग की टीम में रविवार के दिन आधा दर्जन के करीब फॉरेस्ट गार्ड कार्यकारी बीओ राजकुमार इत्यादि की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काटे गए पेड़ों की मार्किंग की और उसके बाद डिटेल तैयार करके पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के लिए वन विभाग की टीम रवाना हो गई है। कार्यकारी बीओ राजकुमार का कहना है कि सरकारी भूमि से खड्ड किनारे के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है, जिसकी छानबीन की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा इस मामले की पुलिस चौकी डियोट्सिद में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। लकड़ी के अवैध तस्करी करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।