शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु करने होंगे विशेष प्रावधानः डीसी

Special provisions will have to be made to increase the quality of education: DC
शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु करने होंगे विशेष प्रावधानः डीसी

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चम्बा द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बचत भवन चम्बा में किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे वर्ष 2017 व 2021 की रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार किया गया।

साथ ही वर्ष 2024 के लिए विद्यालयों में बच्चों की उपलब्धि स्तर को बढ़ाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। उपायुक्त डीसी राणा ने सभी प्रतिभागियों से विद्यालयों में बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने हेतु विशेष प्रावधान एवं प्रयासों को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा वर्ष 2021 में तीसरी, पांचवी, आठवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 12 नवंबर 2021 को पूरे देश में सर्वे किया गया था। इस सर्वे में देश के 720 जिलों में से 34 लाख बच्चों ने 1,18,274 विद्यालयों से हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ेंः तीन दिवसीय लिदबड मेले का हुआ शुभारंभ


वर्ष 2021 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में जिला चम्बा के विद्यालयों से तीसरी कक्षा के 614, पांचवी कक्षा के 620, आठवीं कक्षा के 1000, तथा दसवीं कक्षा के 1427 बच्चों ने हिस्सा लिया था। कार्यशाला में शिक्षा उप निदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने वर्ष 2024 के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में जिला के बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए रणनीति बनाने का आग्रह किया।

कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय से सुनील वर्मा तथा आदित्य समदर्शी ने स्रोत व्यक्ति की भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में जिला के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, केंद्रीय मुख्य शिक्षक तथा एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।