पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने शिमला जल प्रबंधन निगम पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Former Deputy Mayor Tikendra Panwar made serious allegations of corruption on Shimla Water Management Corporation

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में पानी की व्यवस्था देख रही जल प्रबंधन निगम पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं और इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। टिकेंद्र पंवर ने कहा कि जल प्रबंधन निगम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है पूर्व की सरकार में मनमाने तरीके से इसमें काम किया गया है जो टेंडर ढाई सौ करोड़ का था वह 500 करोड़ में दिए गए है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन निगम में हुए भर्ष्टाचार की जांच के लिए सरकार को एसआईटी का गठन करना चाहिए और जो भी अफसर राजनेता इसमें संलिप्त है।

उनका पर्दाफाश होना चाहिए। टिकेंद्र पंवर ने जल प्रबंधन निगम को बर्खास्त कर दोबारा से पानी की व्यवस्था की जिम्मेवारी शिमला नगर निगम को दी जानी चाहिए। वर्ल्ड बैंक से शिमला शहर पानी के लिए पैसा आया है किसी की जेब भरने के लिए यह पैसा नहीं दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में 30 फीसदी प्रदेश सरकार जबकि 70 फीसदी पैसा वर्ल्ड बैंक इसमें लगा रहा है। सतलुज से पानी लाने का कई वर्षों से काम चल रहा है। लेकिन अभी तक दस फीसदी भी काम नही हुआ।

यह भी पढ़ेंः  तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया मशरूम अनुसंधान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण

उन्होंने कहा कि शहर में पानी वितरण का काम नगर निगम करता रहा है लेकिन पूर्व सरकार ने कंपनी के हाथ मे पानी का जिम्मा सौंप दिया है। शहर में पानी की जिमेवारी मुख्य सचिव नही बल्कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को दी जानी चाहिए। शहर की जनता चुने हुए प्रतिनिधियों से सवाल करती है। उन्होंने कहा कि जल निगम में हुए र्भ्ष्टाचार की सरकार जांच नही करती है तो सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नही हटेगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।