पूर्व की जयराम सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़, पेपर बेच कमाए पैसेः पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

विधायक बनने के बाद केवल सिंह पठानिया पहली बार अंसुई पंचायत में पहुँचे। अंसुई कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने विधायक केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) का शॉल और टोपी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विधायक केवल सिंह पठानिया ने आज अंसुई पंचायत में जनता के द्वार पहुँचकर जनता का दुखदर्द जाना।

पठानिया ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में मुझे जो आशीर्वाद दिया है मैं इसके लिए पूरी जिंदगी ऋणी रहूँगा। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको निभाने के लिए मैं हमेशा आपके बीच रहूँगा। विधानसभा शाहपुर क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधाओं (basic amenities) को घर-घर तक पहुंचाने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा। जिससे जनता को आने जाने में कोई परेशानी न हो।

पानी, बिजली की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। युवाओं के लिए चंबी मैदान को मॉडर्न स्टेडियम बनाकर युवाआंे को खेलने की सुविधा दी जाएगी। पूर्व की भाजपा सरकार युवाओं की विरोधी रही है। जिसने युवाओ से खिलवाड़ करके पेपर बेच कर पैसे कमाने का काम किया था। पिछले पांच वर्षाे में गगल से लेकर सिहुवा तक सड़क में हमेशा खड्डे पड़े रहे। जनता की चुनी कांग्रेस सरकार के आते ही अब जनता की सुबिधा के लिए उनको ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः टमक की थाप से वैसाखी लव मेले का हुआ आगाज

मांगे-
’सबसे अहम अंसुई पंचायत की जनता की मांग बस है। उसको पूरी करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। जल्द ही कुछ समय के बाद राजोल से बाया अंसुई चढ़ी तक बस की सुबिधा दी जाएगी। ’युवाओ के लिए अंसुई पंचायत में मैदान बनाया जाएगा। ’झिकली अंसुई में हेण्डपम्प से लेकर जनता के घरों तक 30 पाईपे डाली जाएगी। ’पानी की सिंचाई के लिए कुहलों के हैडवे को ठीक किया जाएगा। उसके के लिए धन की स्वीकृति दिलवाई जाएगी। ’पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। ’अंसुई पंचायत (Ansui Panchayat) के मिडल स्कूल के लिए विधायक निधि से दो अतिरिक्त भवन बनाये जायेगे।

इस अवसर पर प्रधान रमेश कुमार, उप प्रधान राकेश कुमार, किशोरी लाल, अश्वनी चौधरी पूर्व ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष, अजय कुमार पूर्व प्रधान, प्यार सिंह पूर्व प्रधान, रशपाल कुमार, मिलाप कुमार, प्रीतम चन्द, चरल सिंह किशोरी लाल, राजकुमार, जरम सिंह मुंशी लाल, खेम राज (पप्पी), जोनू कुमार, अजय कुमार, रमेश, संजय शर्मा, जोगिन्द्र भाटीयाँ, संजू कुमार, करतार चन्द, राज कुमार, महिला मण्डल प्रधान सुरेखा देवी, अरुणा देवी, शारदा देवी पूजा देवी, रंजना देवी, सपना देवी, अन्य युवा अक्षय कुमार ओबीसी अध्यक्ष, मुकेश कुमार अरुण कुमार, साजन कुमार, एक्सन आईपीएच अमित कटोच, कंवर सिंह बीडीओ, विक्रम कटोच सीएमओ, मति सन्तोष कुमारी सीडीपीओ, विवेक कालिया एसडीओ पी डब्ल्यू डी, ऋषि ठाकुर साइल कन्जर्वेशन, कृषि विभाग के अधिकारी आदि गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।