पास्सू स्कूल में बनेंगे नए कमरे, ओबीसी भवन-सब्जी मंडी भी जल्द चलेगी : देवेंद्र जग्गी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह की अगवाई में पूरे हिमाचल समेत धर्मशाला हलके में सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं। कोई भी समस्या आने पर लोग सीधे मुझे फोन कर सकते हैं। यह बात कांग्रेस महासचिव व धर्मशाला से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने पास्सू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सालाना कार्यक्रम में कही। बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे कांग्रेस महासचिव व धर्मशाला से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने अपने संबोधन में ऐलान किया कि इस स्कूल में जल्द नए कमरे बनाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन और स्थानीय पंचायत को जल्द एस्टीमेट बनाकर सौंपने को कहा।

कांग्रेस महासचिव व धर्मशाला से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने इस दौरान पास्सू स्कूल भवन के मरम्मत कार्य के लिए दो लाख रुपए मंजूर किए। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्टूडेंट्स को अपनी तरफ से 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। आगे कहा कि वह धर्मशाला हलके के बाकी स्कूलों में नए कमरे, हाइटेक लाइब्रेरी और भव्य खेल मैदानों को लेकर खुद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात करेंगे। हर स्कूल में शानदान इन्फ्र ास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव व धर्मशाला से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पास्सू में ओबीसी भवन और सब्जी मंडी को जल्द शुरू किया जाएगा। ओबीसी भवन की जल्द फिनिशिंग की जाएगी। ओबीसी भवन के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। सब्जी मंडी की दिक्कतों को भी जल्द ठीक किया जाएगा।

सब्जी मंडी और ओबीसी भवन बनने से किसानों को होगा फायदा 

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पास्सू,ढगवार, शिल्ला, मनेड, बगली,चैतड़ू, घणा, सराह आदि किसान बहुल इलाके हैं। सब्जी मंडी और ओबीसी भवन बनने से किसानों को फायदा होगा। इन परियोजनाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव व धर्मशाला से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि इस क्षेत्र से होकर बहने वाली मांझी खड्ड हजारों हेक्टेयर जमीन को सिंचित करती है। इस खड्ड से अन्य खड्डें भी रिचार्ज होती हैं। तीन साल पहले 12 जुलाई 2021 को भयंकर बाढ़ में इस खड्ड ने तबाही मचाई थी। सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने जनता का दर्द समझा है। अब इस खड्ड के तटीकरण के लिए नौ करोड़ रुपए का टेंडर हो करवा दिया है। काम शुरू होने वाला है।

देवेंद्र जग्गी का शानदार स्वागत 

उन्होंने कहा कि दाड़ी, पास्सू-मनेड रोड को बहाल करने के बाद अब इसकी टायरिंग भी करवा दी है। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य की अगवाई में स्टाफ ने देवेंद्र जग्गी का शानदार स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा,सुरेश पप्पी प्रधान बागनी, सोनिया प्रधान शील्ला, सुमित प्रधान पास्सू मनेड प्रधान मलकीत सिंह, झियोल प्रधान मंजीत कंदरेहड़ के उपप्रधान नरेश कुमार, राकेश कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे।

मौके पर निपटाईं समस्याएं

कार्यक्रम के बाद कई लोग देंवेंद्र जग्गी के समक्ष अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उन्होंने मौके पर कई समस्याएं निपटा दी, वहीं कुछेक को विभागों को भेजा है। इस दौरान कुछ लोगों ने दाड़ी मेला मैदान के निचले हिस्से में सोलर लाइट न लग पाने की बात कही। इस पर जग्गी ने कहा कि इन लाइट्स को जल्द लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ों किनारे नई नालियों के लिए पीडब्ल्यूडी को बोल दिया है। जलशक्ति विभाग को नए हैंडपंप लगाने और पुराने ठीक करने को कहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें