उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी के साथ ही जंगलों में आग का तांडव भी देखने को मिल रहा है। शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी जंगलों में भीषण आग से करोड़ों की वन संपदा स्वाह हो रही हैं। भाजपा ने जंगलों की आग को लेकर सरकार को घेरा है और इसे कांग्रेस सरकार की नाकामी बताया है। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में 9480 हेक्टेयर भूमि आग की चपेट में हैं। जंगलों की आग बस्तियां तक पहुंच गई है लेकिन सरकार और विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
आग के कारण टूटी कंडी बालिका आश्रम से बच्चियों को मसोबरा सिफ्ट करना पड़ा, हमीरपुर में पंप हाउस जल गया। प्रदेश में वन विभाग का कोई मंत्री नहीं है। मुख्यमंत्री स्वयं जो इस विभाग को देख रहे हैं वे चुनावों में व्यस्त हैं जिससे करोड़ो की वन संपदा को बचाने का कोई प्रयास नहीं हो रहा है। विभाग तमाम उपकरणों के बावजूद आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। यह सरकार संवेदनहीन सरकार है जिसकी प्रदेश की जनता को अब कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने इस आपदा को लेकर बैठक तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि सक्षम सरकार को त्यागपत्र दे देना चाहिए।