उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा विधायक को विकास कार्यो की सूची किसी ओर से लेने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले वह बताए कि भाजपा ने बिलासपुर के विकास के लिए क्या किया। भाजपा ने अपने कार्यकाल में न तो नर्सिंग छात्रावास के लिए बजट उपलब्ध करवाया और न ही बिलासपुर शहर की पर्किंग के लिए धन उपलब्ध करवाया। बल्कि पूर्व में चल रहे विकास कार्यो में रोडा अटकाने का काम किया है। बगड मल्यावर जीप योग्य पुल इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने भाजपा विधायक पर गत दो वर्षो में विधायक प्राथमिकी योजना में कोई भी योजना नहीं देने का आरोप लगाया है। यह ऐसे पहले विधायक है। जिन्हाेंने अब तक विधायक प्राथमिकी योजना मे कोई योजना नहीं दी है।
भाजपा हाईकमान को इस संबंध में कडा संज्ञान लेना चाहिए। वह यहां पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में बिलासपुर के रूके विकास कार्यो को शुूरू करवाने के लिए न केवल करोडों रूपये की धन राशि उपलब्ध करवाई हैै बल्कि पिछले कई वर्षो से लंबित बैरी दडौला पुल के निर्माण कार्य को शुरू करने को हरी झंडी दिखाई है। जिसके लिए भाजपा ने कोई प्रयास नहीं किया है। प्रदेश सरकार ने लोगों की मांग पर स्वारघाट व झंडूता में नगर पंचायत की अधिसूचना जारी की है। वहीं, वर्तमान कांग्र्रेस सरकार ने जिला खनन निधि के तहत बगड मल्यावर जीप योग्य पुल केे निर्माण कार्यो को रूके कार्य को पूरा करने के लिए तीन करोड की राशि जारी की है।
जिससे निर्मित हो जाने से लगभग 20 ग्राम पंचायतों के लोगोें को लाभ मिलेगा। उन्होंने बिलासपुर में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियाें पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समारोह ऐतिहासिक होगा। जिससे भाजपा नेता बौखला गए है । इस कार्यक्रम में बिलासपुर को करोडों की सौगात मिलेगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की दो वर्षो की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी अमित, निक्का राम, नईम मोहम्मद व अनिल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल