उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
प्रदेश में भाजपा की ओर से चलाए गए ऑपरेशन लोटस की हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आज पत्रकार वार्ता में सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल पर कई आरोप लगाए और उन्हें अयोग्य विधायक घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऑपरेशन लोटस चलाया और सरकार गिराने का प्रयास किया, इसके सूत्रधार त्रिलोक जम्वाल रहे। मामले की एसआइटी ने भी यह बात स्पष्ट कर दी है कि हेलीकॉप्टर की बुकिंग त्रिलोक जम्वाल ने करवाई।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जांच में शामिल किया जाए और इस बात की भी जांच की जाए कि इतनी व्यवस्था के लिए त्रिलोक जम्वाल के पास पैसा कहां से आया। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर से मांग की है कि त्रिलोक जम्वाल को अयोग्य घोषित किया जाए और सरकार के स्तर पर भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग होने पर बंबर ठाकुर ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि बिलासपुर से कार्यवाहक अध्यक्ष होना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने अपने आप को दावेदार भी बताया।
संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल