इंदौरा के पूर्व विधायक रहे स्व. देस राज के सुपुत्र निर्मल प्रसाद आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

Former MLA of Indora, Late. Des Raj's son Nirmal Prasad will file nomination papers today
इंदौरा के पूर्व विधायक रहे स्व. देस राज के सुपुत्र निर्मल प्रसाद आज करेंगे नामांकन पत्र दाखिल

नूरपुरः विधानसभा इंदौरा में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है क्योंकि इस बार पूर्व में चार बार विधायक रहे स्वर्गीय देस राज के सुपुत्र निर्मल प्रसाद ने चुनावी रण में उतरने का मन बना लिया है। जिससे उनके समर्थकों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आपको बता दें निर्मल प्रसाद पिछली बार भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा था

लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से उनके समर्थकों ने उनको आजाद चुनाव में उतरने के लिए मजबूर किया था लेकिन उस समय उन्होंने सीनियर नेतृत्व के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए रीता धीमान के हक में वोट डालने की अपील की थी। इस बार फिर निर्मल प्रसाद ने भाजपा के सीनियर नेतृत्व से टिकट की मांग की थी लेकिन भाजपा ने इस बार फिर रीता धीमान को प्रत्याशी घोषित किया है।

यह भी पढ़ेंः 24 साल बाद इन दो महारथियों के बिना होगा चुनाव

अब फिर इंदौरा की सियासी गलियों में राजनीति गरमा गई है और स्वर्गीय देशराज के समर्थकों ने उनके सुपुत्र को आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में लड़ने को मजबूर कर दिया है। अब अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। इसी कारण आज भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

नामांकन पत्र शांतिपूर्ण तरीके से दाखिल किया जाएगा। इसमें उनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अक्षय कुमार, पूर्व महामंत्री भारत भूषण, पूर्व ओबीसी अध्यक्ष नरेश कुमार, करतार कपूर, रविंद्र सिंह, तिलक चोपड़ा, लंबरदार साहब सिंह, जगदीश चंद्र, कुलवंत सिंह, विशनो देवी मौजूद रहेंगे।
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।