पीड़ित लोगों को प्रताड़ित करना बंद करें सरकार: राजेंद्र राणा

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पिछले 2 साल से टोनी देवी का व्यापार नेशनल हाईवे निर्माण की वजह से ठप्प पड़ा है और स्थानीय व्यापारियों सहित यहां की आम जनता लगातार असुविधा झेल रही है लेकिन राज्य सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। परेशान लोग अगर अपना विरोध जता रहे हैं तो उल्टा सरकार उन्हें ही प्रताड़ित करने में लगी है जबकि निर्माण कार्य को पूरा करने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

आज यहां जारी बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी ध्यान आकर्षण के दौरान यह मामला उठाया था और तब लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि इस कार्य को जल्दी ही पूरा करके लोगों को राहत प्रदान की जाएगी लेकिन इस दिशा में कोई कदम न उठाया जाना बहुत खेदजनक है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सड़क उखाड़ देने से पानी की पाइपे तक उखड़ गई है जिससे लोगों को बहुत दिक्कत आ रही है। राजेंद्र राणा ने कहा कि पहले सड़क निर्माण के नाम पर कई स्थानीय दुकानदारों की दुकाने तोड़ दी गई और अब लेवलिंग के नाम पर हो रही खुदाई से लोगों के घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी खतरा मंडरा कर रहा है। बेतरतीब खुदाई ने लोगों की जान आफत में डाल रखी है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि ऐसा लगता है प्रदेश सरकार को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। स्थानीय लोग अगर विरोध जता रहे हैं तो उल्टा उन पर ही केस दर्ज करके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ हो रहे इस अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे सूबे के मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है बाकी लोगों की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें