सीएम सुक्खू अपने मित्रों पर सरकारी खजाना लूटाने को समझ रहे हैं अपनी सबसे बड़ी सफलता : राणा

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर

सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस की हिमाचल में चुनावी गारंटियों को पूरा न कर पाने की वजह से देशभर में पार्टी की खिल्ली उड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि विकास व जनकल्याण के मुद्दों पर झूठे आंकड़े पेश कर अपनी छवि बनाने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के डोडरा क्वार के दौरे के दौरान खुद को इस क्षेत्र में आने वाले पहले मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित किया, जबकि इस तथ्य से सभी परिचित हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का यह विधानसभा क्षेत्र रहा है, और वे कई बार यहां का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अखबारों में गुमराह करने वाली खबरें छपवाकर खुद को स्थापित करने का प्रयास उन्हें प्रदेश की जनता में हंसी का पात्र बना रहा है।

राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार 10 में से 5 गारंटियों के पूरे होने के दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवा बेरोजगारों को रोजगार देने और 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने का वादा आज भी अधूरा है। प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ अपने मित्रों पर सरकार का खजाना लूटाने  को ही अपनी सबसे बड़ी सफलता मान रहे हैं। राणा ने बताया कि अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पार्टी नेताओं को नसीहत दे रहे हैं कि वे केवल वही वादे करें, जिन्हें पूरा किया जा सके। यह हिमाचल में गारंटियों को पूरा न कर पाने के कारण ही है कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुमराह पूर्ण खबरें छपवाकर मुख्यमंत्री जनता में कभी भी अपनी छवि बनाने में कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने कहा बेहतर होगा मुख्यमंत्री  जनता को गुमराह करने के बजाय वास्तविक विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर