पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कुल्थी और कोइ गांव का दौरा किया, सड़क निर्माण का किया एलान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने कुल्थी और कोइ गांव का दौरा किया और जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि उन्होंने 12 साल पहले कोइ गांव के लिए सड़क निकाली थी, लेकिन भाजपा विधायक ने राजनीतिक द्वेष के कारण इसे आगे नहीं बढ़ने दिया। काकू ने कहा कि अब उन्होंने मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से कुल्थी पंचायत की कोइ गांव की सड़क को लोक निर्माण विभाग के तहत लेकर वन विभाग से भी अनुमति दिलवाकर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

इससे कुल्थी के कोइ गांव में खुशी की लहर है। काकू ने यह भी कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कांगड़ा का दौरा कर लगभग 89 करोड़ के विकास कार्यों का निर्माण कांगड़ा में शुरू करवाया है, जिससे कांगड़ा की जनता को राहत मिलेगी। इस दौरान काकू ने अपने समय के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने की बात कही और जनता का आशीर्वाद मांगा।

Please share your thoughts...