भाजपा विधायक पवन काजल को युवाओं की बढ़ती हुई बेरोजगारी में नहीं है कोई भी रुचि : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने एक सभा का आयोजन किया। इस सभा में पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं बेरोजगार युवाओं ने पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू के समक्ष अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधायक पवन काजल काे विधायक होते हुए 12 साल हो चुके हैं लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नही दिला पा रहे हैं और विधायक के कार्यकाल में बेरोजगारी फैल रही है। बेरोजगार युवाओं ने बताया कि जब विधायक ने चुनाब लडा था तो विधायक ने युवाओं से वादा किया था कि 5 हजार सरकारी नौकरियां दिलबाऊंगा लेकिन विधायक को 12 साल हो चुके हैं अभी तक रोजगार दिलवाने में असफल रहे हैं।

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बेरोजगार युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं की बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जब मैं विधायक पर था तो कई युवाओ और नोजबानो को हजारों सरकारी नौकरियां दिलवाई हैं और अब तक दिलवा रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक पवन काजल को युवाओं की बढ़ती हुई बेरोजगारी में कोई रुचि नहीं है। काकू ने बताया कि मैने हमेशा रोजगार के लिए संभावनाएं तलाश कर युवाओं को रोजगार दिलवाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें