उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत पंचायत हलेडकला में महिलाओं, बजुर्गो व ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को पानी की समस्याओं के समाधान के लिए शाहपुर जल शक्ति विभाग मंडल में जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का मंडल खोलने के लिए मांग चल रही है और विभाग के एसडीओ, जेई को निर्देश दिए हैं कि विभाग जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान करें और खराब पड़ी ट्यूब बैल को ठीक करके लोगां को पीने के पानी को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं फिर जनता के बीच में आऊंगा और जो वादा किया है वह पूरा करूंगा। काकू ने बताया कि प्रदेश सरकार विकास करवाने में प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने जोगीपुर व हलेडकला पंचायत को पानी पीने के लिए 2.50 करोड़ रुपए की योजना दी है जिसका कार्य जोरों शोरों से चला हुआ है। इस मौके पर सुरेंद्र काकू ने पंचायत हलेडकला प्रधान अरुण कुमार उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा