फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में स्पीच थैरेपी सुविधा के चलते बोलने एवं सुनने की परेशानी से मिलेगी निजात

हकलाना, कम बोलना, तुतलाना एवं बच्चों की सुनने की समस्याओं का बेहतरीन उपचार

उज्ज्वल हिमाचल । कांगड़ा

हकलाना, कम बोलना, तुतलाना आदि समस्याओं को अकसर लोग जन्मजात एवं जेनेटिक प्रोब्लम का नाम देकर अपने बच्चों को जीवन भर के लिए इन समस्याओं से जुझने के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आज के दौर में जहां हर बीमारी का उपचार संभव है, वहीं बच्चों एवं बड़ों में हकलाने, तुतलाने एवं कम बोलने की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में ओडियोलॉजी एवं स्पीच लेंगूएज पैथोलोजी सुविधा के चलते अब अभिभावकों को अपने बच्चों की इन समस्याओं जैसे बचपन से हकलाना, कम सुनने की वजह से कम बोलना, उसी तरह कुछ बच्चों में तुतलाने की समस्या दूर करना संभव है। पीजीआई चंडीगढ़ से ओडियोलॉजी एवं स्पीच लेंगूएज पैथोलोजी की डिग्री प्राप्त डॉ ज्योति मक्कड़ ने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी हैं।

डॉ ज्योति मक्कड़ ने कहा कि ओडियोलॉजी एवं स्पीच थैरेपी के चलते अब क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों की बोलने एवं सुनने संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा का उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए बाहर का रुख न करना पड़े। दीपक लट्ठ ने कहा कि ओडियोलॉजी एवं स्पीच थैरेपी के चलते अब हमारे बच्चों की बोलने एवं सुनने की समस्याओं से निजात मिलेगी और यह सुविधा आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सैमूअल सोलोमन, एमएस डॉ सतीश शर्मा, पब्लिक आउटरीज विभाग से शेखर कोहली मौजूद रहे।

Please share your thoughts...