सड़क पर फूटा फव्वारा, बना गड्ढा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला स्पेशल मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर स्थित कस्वा रैहन में मुख्य सड़क पर पिछले कुछ दिनों से पानी का फव्वारा फूट रहा है। जिस कारण सड़क पर बना गड्ढा परेशानी का सबब बना हुआ है। बता दें मुख्य मार्ग पर कुछ दिन पूर्व पेयजल पाईप लाइन लीक हुआ शुरू हुई थी जिस कारण धीरे-धीरे सड़क पर डाली गई तारकोल उखड़ना शुरू हो गई व आज की तारीख में एक बड़ा गड्ढा बन गया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

वहीं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल नेरना (राजा का तालाव) में कार्यरत एसडीओ विनय डोगरा से बात की तो उन्होंने कहा अगर रैहन क्षेत्र में पाइप लाइन लीक हो रही है तो उसे जल्द ठीक करबा दिया जाएगा