जानलेवा हमले के चार आरोपियों को नूरपूर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पजाहडा गुनोह में एक लड़ाई में हुऐ जानलेवा हमले में नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की टीम ने काफी मशक्कत करके इस मामले में चार आरोपीयो को आज़ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करके पीड़ित परिवार के सदस्यों व गांववासियों को इस मामले में राहत दी है। यह जानकारी एएसपी धर्म चंद वर्मा ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि इन सभी आरोपियों को प्रदेश के जिला सोलन के धर्मपुर क्षेत्र में गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने काफी मशक्कत करके सफलता प्राप्त की है। इस मामले में एक और आरोपी जिसने मौके पर से जानलेवा हमले के बाद इन सभी आरोपियों को भगाने में मदद की थी। उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम रजनीश पुत्र मनोहर लाल निवासी टुणड पजाहडा गुनोह जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है।

इस मामले में पुलिस टीम ने तीनों काराें को भी बाउंड कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि यह मुद्दा क्षेत्र में चर्चा का विषय उस समय बन गया जब कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार को भ्रम में डाल दिया कि मामला पुलिस ने राजनीति नजरिए से दबा दिया है जिन्होंने नूरपूर थाने के सामने एक जनसमुदाय के साथ प्रर्दशन किया था। मौके पर मौजूद नूरपूर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह द्वारा उस समय यह आश्वासन दिया कि मामला थाने में दर्ज है सभी मुजरिम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार व गांववासियों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इस मामले में शिकायत कर्ता आदित्य पुत्र अजय निवासी गांव भुगनाडा की शिकायत पर यह मामला नूरपूर थाने में तीन लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। आरोपीयों की पहचान आदित्य डडवाल पुत्र जगदेव डडवाल, राहुल पुत्र कुलदीप व जगदेव डडवाल पुत्र विश्वेश्वर डडवाल के रूप में हुई है। इस झगड़े में दो लोग विनोद व जगदेव पुत्र अजय घायल हुए हैं जिसमें एक को बाजु और सिर में चोट लगी है। इस मामले में एक टीम नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की शिरकत में गठित की गई थी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें