श्री चामुंडा नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में होगा चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव

Four day Shivratri Festival will be held in Shri Chamunda Nandikeshwar Mahadev Temple
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में होगा चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव

उज्जवल हिमाचल। योल
श्री चामुंडा मंदिर नंदीकेश्वर मंदिर के सहायक आयुक्त एसडीएम धर्मशाला महोदया शिल्पी बेकटा ,मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर और नंदीकेश्वर महादेव मंदिर वारीदार सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री चामुंडा मंदिर प्रशासन और बारीदार सभा के सहयोग से श्री चामुंडा नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव 16 फरवरी से 19 फरवरी तक बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इसमें त्रिगर्त संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश कुमार की अगुवाई में 31 विद्वान पंडितों के द्वारा होमात्मक रुद्र महायाग का और हवन इत्यादि किया जाएगा। 16 तारीख को देव स्थापना और महापूजा एवं रुद्राभिषेक, 17 तारीख को महा पूजा एवं रुद्राभिषेक, 18 तारीख को महापूजा एवं होमात्मक रूद्र महायज्ञ किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बनीखेत व्यापार मंडल ने डीएसपी डलहौजी के सामने रखी पार्किंग की समस्याएं

शिवरात्रि के दिन शिव भक्तों के लिए घोटे का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा और रात को व्रतधारियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की जाएगी और शिवरात्री की रात को हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक संजीव दिक्षित और नेक चंद धीमान एंड पार्टी भगवान भोलेनाथ का पूरी रात जागरण करेगी।

शिवरात्रि के दिन मंदिर सभी शिव भक्तों के लिए सुबह 5ः00 बजे से लेकर पूरी रात खुला रहेगा। 19 तारीख अगले दिन सभी भक्तों श्रद्धालुओं के लिए लंगर में भंडारा भी किया जाएगा। सभी भक्तों से नंदीकेश्वर महादेव वारीदार सभा के सभी सदस्यों मदन गोस्वामी, संजीव गोस्वामी, कुलदीप गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, आयुष गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, अर्पित गोस्वामी, नितेश गोस्वामी, नितिन गोस्वामी, आर्यन गोस्वामी, सुशांत गोस्वामी, अंश गोस्वामी, वंश गोस्वामी, वोबी गोस्वामी आदि का आग्रह है कि सभी भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पहुंचे और इस पवित्र पावन शिवरात्रि महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।