जसूर में फोरलेन कंपनी के निर्माण कार्य से मिली लोगों को राहत

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर फोरलेन के लिए बनाई जा रही डाय वर्जन सड़कों की दुर्दशा पूर्ण हालत को लेकर मीडिया द्वारा समय-समय पर कम्पनी के निर्माण की आवाज उठाते हुए प्रशासन व सम्बंधित पक्षों को इस कारण हुई एक जानलेवा दुर्घटना का हवाला देते हुए कम्पनी को जागरूक किया गया था। इस निर्माण को मध्यनजर रखते हुए इस निर्माण कम्पनी ने जनहित में अब भविष्य में इस पर कड़ा संज्ञान लेना आज से आरम्भ कर दिया है। आखिरकार फोरलेन की खतरनाक डायवर्जन सड़कों के सुधार का काम जनहित में आरंभ होने से लोगों में खुशी की लहर पनपने लगी। जसूर के समीप एक कच्चे डायवर्जन सड़क को कोलतार से सुधारने का काम शुरू हो गया है।

इस मामले में जसूर मार्केट कमेटी द्वारा व रंजीत वकशी जन कल्याण मंच द्वारा व स्थानीय लोगों द्वारा कारोबारी व सेहत के नजरिए से इस समस्या के समाधान के लिए निर्माण कम्पनी के आला अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया गया था। समस्त समस्याओ पर जनहित में निर्माण कम्पनी ने भविष्य में दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए सड़क पर पनप रही सभी खामियो पर अमलीजामा पहनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। यह जानकारी जसूर में व्यापार मंडल की एक बैठक के वाद व्यापार मंडल संगठन के पदाधिकारियों ने देते हुए बताया कि फोरलेन कम्पनी निर्माण कार्य में अव देर आई दुरस्त आई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें