- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

राम कुमार ने बरेली के लिए भेजी कामगारों की निशुल्क बस

Must read

सुरेन्द्र सिंह सोनी । बददी
दून के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम कुमार चौधरी ने बीबीएन में फसे हुए बाहरी राज्यों के कामगारों केा उनके घर भेजने के लिए  निशुल्क बस रायबरेली के लिए भेजी। उन्हेांने कहा कि कांग्रेस अन्य कामगारों केा उनके घर मुफ्त भेजेगी ।  बस रवाना करने के बाद  प्रेस वार्ता के दौरान  राम कुमार ने कहा कि  बीबीएन से प्रवासी कामगारों को उनके राज्यों में भेजने के नाम पर दून भाजपा के कुछ छुटभैया नेता सरकार को बदनाम करके अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुए है।  उन्होंने कहा कि दून भाजपा के यह नेता इस कद्र लोगों को लूट रहे हैं जिस जगह का किराया 200 रूपए प्रति सवारी है वहां 4000 रूपया बसूला जा रहा। आलम यह है कि एक स्टेशन का 1 लाख रूपए से लेकर डेढ़ लाख रूपया बसूल किया जा रहा है जबकि उस स्टेशन का किराया 40 से 50 हजार रूपया बनता है। उन्हेांने कहा कि यह सारा खेल कुछ अधिकारियों के सिर पर खेला जा रहा है जिन्हें लॉकडाउन के बाद बेनकाब किया जाएगा। राम कुमार ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव व उपायुक्त सोलन के.सी. चमन से अनुरोध है कि इस बात पर तुरंत गौर फरमा कर प्रवासी कामगारों को एचआटीसी. की बसों में भेजने का प्रबन्धन किया जाए। ताकि बीबीएन में बीजेपी के कुछ बस आप्रेटरों का धंधा बंद हो जाए व इन प्रवासी कामगारों को राहत की सांस मिल सके।
  • प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजने के नाम पर लूट रहे हैं दून के बीजेपी नेता 
उन्हेांनें कहा कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों ने अपनी निजी बसें डाल रखी है व प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि एच.आर.टी.सी. व प्रदेश के अन्य निजी बस आप्रेटरों का बाजिव दामों पर बसे भेजने का प्रबन्ध किया जाए । जिससे हिमाचलियों को रोजगार व प्रवासी कामगारों को राहत मिल सकेगी। राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस कार्य के लिए एक आला अधिकारी की बतौर नूडल आफिसर की न्युक्ति की है व उनकी भी यह जिम्मेबारी बनती है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसे।
  • गरीब कामगारों से बसूला जा रहा है 20 गुणा किराया
उन्हेांने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने वकतव्य में कहा था कि सभी प्रवासी कामगारों को निशुल्क उनके राज्यों में भेजा जाएगा व इस बात को भी अमलीजामा पहनाया जाए। यही नहीं प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्योगों को बचाने के लिए सरकार ने बीबीएन के स्थाई निवासियों के  ट्रक जिनके सिर पर उनके परिवार की रोजी रोटी चलती थी के किराए 25 प्रतिशत कम कर दिये थे व इसके विपरीत इस आफत की घड़ी में इन्हीं उद्योगों में कार्यरत मजदूरों को इन बीजेपी के नेताओं के हाथों बीस गुणा किराया बसूल कर लुटवाया जा रहा है। इसमें प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाहीं करे नहीं दून कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी। इस मौके पर दून मंडल के अध्यक्ष दया राम रेंजर, प्रधान भाग ङ्क्षसह चौधरी ,  ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, पूर्व बीडीसी जसवीर राणा, युवा कांग्रेसी नेता विक्रम ठाकुर उपस्थित थे
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: