कांगड़ा में निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क कैंप आयोजित

Free camp organized for childless couples in Kangra
डॉ नीना पाहवा लेप्रोस्कोपिक यूरोलॉजी सर्जिकल सेंटर एंड मेटरनिटी होम में शिविर आयोजित
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के वीरता में स्थित डॉ नीना पाहवा लेप्रोस्कोपिक यूरोलॉजी सर्जिकल सेंटर एंड मेटरनिटी होम में रविवार को निःसंतान दंपतियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप डॉ नीना पाहवा अस्पताल और इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सौजन्य से आयोजित किया गया है। यह निःसंतानता परामर्श शिविर बिलकुल निःशुल्क है। इस शिविर में लगभग 40 लोगों ने अपना नाम पंजीकृत करवाया है और इस फ्री स्वास्थय सुविधा का लाभ उठाया है।

इस शिविर में बांझपन विशेषज्ञ डॉ अंजलि सैम्पली विशेष रुप से मौजूद हैं जो की निंःसंतानता से परेशान दंपतियों के लिए निःशुल्क परामर्श के रुप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डॉ अंजलि ने बताया कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी और सही खान पान न होने के कारण निःसंतानता की समस्या बहुत अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को आईवीएफ की जरुरत पड़ती है लेकिन बहुत से लोगों को सही परामर्श मिलने से ही इस समस्या से निजाद मिल जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़ें : मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठाएं लोग: अनीष कुमार

इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भूमिका मलिक पाहवा ने बताया कि कांगड़ा में लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करवाना डॉ. नीना पाहवा अस्पताल की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा के लोगों को केवल निःसंतानता परामर्श के लिए हिमाचल से कहीं बाहर न जाना पड़े इसलिए ये निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज शिविर में निःशुल्क परामर्श के लिए दंपति संपर्क कर सकते हैं। निःसंतानता से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान हेतु विशेषज्ञ परामर्श देंगे। डॉ भूमिका पाहवा ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ के नतीजे बेहतरीन हैं। लिहाजा निःसंतान दंपतियों को इसकी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।

वहीं बाल विशेषज्ञ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि आईवीएफ तकनीक से पैदा हुए बच्चों व प्रीमेच्चोर डिलीवरी के लिए डॉ. नीना पाहवा अस्पताल में बेहतर और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नवजात बच्चों से जुड़ी समस्याओं व बिमारियों के लिए भी डॉ नीना पाहवा अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जहां कम लागत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।