कोरोना संक्रमित मरीजों को पराशर दे रहे निःशुल्क कोविड होम केयर किट

किट में सैनिटाइजर, मास्क, पेपर सोप व दवाईयां भी हैं उपलब्ध

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत कोविड होम केयर किट को कैप्टन संजय ने कोरोना संक्रमित मरीजों में बांटने का निर्णय लिया है। जसवां-परागपुर क्षेत्र में इस किट का वितरण पराशर की टीम द्वारा किया जा रहा है। इस किट में सैनिटाइजर व मास्क, दवाईयां व पेपर सोप आदि समान है। निश्चित ताैर पर यह किट संक्रमित मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही। हालांकि प्रति कोविड केयर किट का बाजार भाव 250 रूपए है, लेकिन इसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों में निःशुल्क रूप से वितरित किया जाएगा। मंगलवार से यह किटें पराशर की टीम कोरोना संक्रमितों के घर तक पहुंचाना शुरू कर चुकी है। दरअसल पराशर द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजोें के घर-घर पहुंचर कुशलक्षेम जानने और फल, इम्यूनिटी बूस्टर व समाचार पत्र देने की मुहिम शुरू की गई थी, वह अब तक निरंतर जारी है।

पिछले वर्ष के मई से अब तक पराशर जसवां-परागपुर सहित आसपास के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 2700 से ज्यादा कोरोना से संक्रिमत हुए लोगों का हाल जानने के लिए उनके घर-द्वार तक पहुंचे। अब खतरनाक बनती जा रही तीसरी लहर के प्रकोप में भी कैप्टन संजय ने संकल्प लिया है कि हर हाल में मरीजाें की मदद करनी है। इसके लिए दो घंटे के भीतर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, तो दस टीमें मरीजों को फल व अन्य सामग्री पहुंचाने के कार्य में लगी हुई हैं। तीसी लहर में कैप्टन संजय की टीम 46 मरीजों का हाल जानने पहुंच चुकी है। वहीं, पीएम जन औषधि परियोजना के अंर्तगत कोविड होम केयर किट को संजय द्वारा संक्रमित मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

य़ह भी देखें : चिल्ड्रन ओपीडी में लटका ताला, एक डॉक्टर का हुआ तबादला तो दूसरा कोरोनाल संक्रमित…

इस किट में पांच सर्जिकल मास्क, एक 100 एमएल का सैनीटाइजर, मल्टी विटािमन गोलियां व और एक पेपर सोप सहित छह चीजें सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र डाडासीबा और परागपुर से कोरोना संक्रमित के परिवार वाले इस किट को भी ले सकते हैं। बीडीसी सदस्य अनुज शर्मा ने कहा कि पराशर के सामाजिक सरोकारों के प्रयास सराहनीय रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में करोड़ों रूपए की दवाईयां व मेडीकल उपकरण करवाकर उन्होंने क्षेत्र की कई जिदंगियों को बचाने में योगदान दिया था, तो अब यह महामारी फिर से पांव पसार रही है, तो संजय फिर से आम आदमी की सहायता के लिए खड़े हो गए हैं।

वहीं, संजय पराशर का कहना था कि इस महामारी के बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। हालांकि कोरोना संक्रमित कोई भी व्यक्ति हो सकता है। ऐसे में वह मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए उनके घरों तक पहुंचते हैं। प्रसाद के रूप में फल भेंट किए जाते हैं। इस बार कोविड होम केयर किट काे भी मरीजों के घराें तक पहुंचाया जाएगा। संजय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए वासियों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।