धर्मशाला में 25 अप्रैल से शुरु होगा सिलाई-कढ़ाई का निःशुल्क कोर्स

Free sewing-embroidery course
धर्मशाला में होगा सिलाई कढ़ाई का निःशुल्क कोर्स

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला के निदेशक महिन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा 25 अप्रैल 2022 से सिलाई कढ़ाई का कोर्स शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क रहना खाना.पीना वर्दी एवं ट्रेनिंग सामग्री भी संस्थान के द्वारा ही प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान बेरोजगार युवकध्युवतियों को स्वरोजगार की और अग्रसर करने हेतू जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की उम्र के बीच के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करवाता है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां अपना आवेदन पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नजदीक राजकीय महाविद्यालय ऑडोटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला में कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 94180.20861 और कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892.227122 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे।

जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए अपने क्षेत्र के सम्बन्धित बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।