गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रैशर पार्टी का आयोजन

Fresher's party was organized with pomp in Guru Dronacharya College of Nursing
गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग में धूमधाम से किया गया फ्रैशर पार्टी का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। योल
गुरू द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, योल कैंट में आज एमएससी नर्सिंग, पोस्ट वेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग व जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. रूबी भारद्वाज, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, नगरोटा बगवां, प्रधानाचार्या सुमन बोध, जीएनएम नर्सिंग स्कूल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गवर्नमेंट कॉलेज टाण्डा व नर्सिंग अधीक्षक सुनीता शर्मा, विरेन्द्र कौर, सुनीता सूद व सीनियर मेट्रन इन्दू गौर ने शिरकत की।

उन्होंने नर्सिंग छात्राओं को उनके प्रोफेशन की महत्ता के बारे में बताया। इसी के साथ कॉलेज मैनेजमेंट के सदस्यों ने कॉलेज की उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के इन 13 वर्षों में हमारे कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त नर्सें देश में निजी व सरकारी क्षेत्रों व विदेशों तक में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवायें दे रही हैं। उन्होने बताया कि कॉलेज की प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः शिमला में नाबार्ड द्वारा आयोजित हुआ स्टेट क्रेडिट सेमिनार

इस फ्रैशर पार्टी में प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं में मिस शीजल, मिस निकिता, मिस अंशिका व मिस शिवानी बनियाल मिस फ्रैशर रहीं व मिस अंजलि, मिस सिम्मी रैना, मिस अरूधि सोनी व मिस शगुन, मिस पर्सनेलिटी रही।

इस मौके पर कॉलेज मैनेजमेंट सदस्य डॉ. राजीव शर्मा, बीएन रैना, संदीप मराठा, ललित शर्मा और प्रधानाचार्य राम कुमार गर्ग ने सभी फ्रैशर का स्वागत किया और भविष्य में एक अच्छी नर्स बनने के लिए प्रेरित किया ताकि समाज का सम्पूर्ण विकास हो सके और देश को अच्छी नर्सिंग ऑफिसर मिल सके।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।