ब्रेकिंग : गोवा से सुंदरनगर पहुंचेंगे 4 लोग,किए जाएंगे होम क्वारंटीन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विशेष ट्रेन से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले 1473 हिमाचली लोगों में से जिला मंडी से संबंधित लोगों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया है। इनमें सुंदरनगर से संबंधित 4 लोग हैं। जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि गोवा से विशेष ट्रेन के माध्यम से ऊना पहुंचे 105 लोगों को बसों के माध्यम से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इन लोगों में सुंदरनगर से संबंधित 4 लोग हैं। उन्होंने कहा कि जिला मंडी के लोगों को जाहू के समीप स्थापित सेंटर से उनके उपमंडल के अनुसार भेज दिया जाएगा। राहुल चौहान ने कहा कि ट्रेन में आ रहे 38 लोगों के उपमंडल को लेकर अभी वेरिफिकेशन नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि गोवा से सुंदरनगर आ रहे लोगों को ग्रीन जोन से आने के कारण परिवार सहित होम क्वारंटीन किया जाएगा।