धूमधाम के साथ मनाया गया पूर्ण राजयत्व दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन में पूर्ण राजयत्व दिवस के मौके जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम हाॅल में आयोजित किया गया। उपायुक्त सोलन के सी चमन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे ,साथ ही मतदाता दिवस भी आयोजित किया गया। पूर्ण राजयत्व दिवस के मौके कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, मतदाता दिवस के उपलक्षय पर भी उपायुक्त सोलन के सी चमन ने नए मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे जानकारी दी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जिला सोलन के विभिन्न स्थानों पर राज्य स्तरीय पूर्ण राजत्व दिवस का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा। इस दौरान वरिष्ठ लोगों ने भी बीते 50 वर्षाें बारे अपने विचार रखे। कोविड के नियमों की अनुपालना करते हुए कार्यक्रम उपायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बात करते हुए उपायुक्त सोलन के सी चमन ने बताया कि पूर्ण राजयत्व दिवस पर प्रदेश के पिछले 50 वर्षों के विकास पर लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हमारे लिय गौरव की बात है कि पिछले 50 वर्षों मे हिमाचल प्रदेश मे अभूतपूर्व विकास हुआ है।