मसधाण के दिला राम का 37 दिनों बाद हुआ दांह संस्कार

सऊदी अरब मे हॉर्ट अटैक से हुई थी दिला राम की मृत्यु

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

29 सालों से सऊदी अरब में रह रहे घुमारवीं की मोरसिंघी पंचायत के गांव मसधाण के दिला राम (52) का शव 37 दिन बाद मंगलवार रात को पैतृक गांव पहुंचा। जहां पर बुधवार सुबह सीर खड्ड के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक मसधाण गांव का दिला राम करीब 29 वर्षों से सऊदी अरब में लकड़ी के मिस्त्री के तौर पर काम करते थे। जिनकी 13 अप्रैल 2020 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हवाई सेवाएं बंद होने से उनके शव को सऊदी अरब में ही रखा गया। जिसके बाद दिला राम के शव को हवाई जहाज से दिल्ली तक लाया गया तथा बाद में एंबुलेंस के माध्यम से मसधाण पहुंचाया गया। जहां पर सीर खड्ड के किनारे उनको अंतिम विदाई दी।

बताया जा रहा है कि मसधान के दिला राम को 13 अप्रैल 2020 को सऊदी अरब में हार्ट अटैक पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी थी। हवाई सेवाएं बंद होने के कारण दिला राम का शव वहीं पर रखा गया था जिसके बाद उनके शव को 37 दिनों बाद घर पहुंचाया गया। पंचायत उपप्रधान रमेश गर्ग ने बताया कि मृतक का शव मंगलवार रात को पहुंच गया था और जिसका बुधवार को सीर खड्ड के किनारे सरकार के निर्धारित नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया है ।