गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार से ग्रामीणों में रोष, नहीं जाने देंगे अपनी उपजाऊ जमीन

Fury among villagers due to expansion of Gaggal airport, will not let go of their fertile land

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल सरकार द्वारा कांगड़ा स्थित गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार को हरी झंडी देने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। बुधवार को ग्राम पंचायत गग्गल, ईच्छी, सहोड़ा साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने विधायक पवन काजल से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा एयरपोर्ट के विस्तार से लगभग तीन हजार लोग विस्थापित होंगे।

विधायक पवन काजल ने कहा पूर्व बीजेपी सरकार दौरान भी ग्रामीणों के हित के लिए उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तार का विरोध कर तत्काल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसके विस्तार पर रोक लगवाई थी। काजल ने कहा हिमाचल सरकार गग्गल के हवाई अड्डे के मौजूदा प्रारूप में फ्लाइंग स्कूल का शुभारंभ करें। और बड़ा हवाई अड्डा बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के वोह कवालू या जिला में अन्यत्र जगह जहां पर कम लोगों का विस्थापन हो उसका चयन करें।

यह भी पढ़ेंः बर्फबारी को लेकर अलर्ट, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

काजल ने कहा कि गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार से जहां मुख्य बिजनेस सेंटर गग्गल के सेंकड़ों दुकानदार विस्थापित होंगे। वही यहां पर उपजाऊ भूमि जिससे जिला कांगड़ा के अधिकतर हिस्सों में सब्जियां पैदा कर बेची जाती है किसान बेघर हो जाएंगे। काजल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके हक व न्याय के लिए लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क पर भी यथावत जारी रखेंगे। काजल ने कहा धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर के गरीब लोगों को किसी भी स्तर पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

ग्रामीणों कैप्टन रोशन लाल, हरि सिंह चोट्टानी, किशोरी लाल, फकीर चंद, राम सिंह, सुरिन्द्र कुमार, अमर सिंह नवीन, हरीश धनोटीया, मिलाप सिंह, सरूप सिंह, नरोतम, वीर सिंघह, संजय कुमार, अरविन्द कुमार, सुरेश कुमार, किशोरी लाल, प्रीतम चंद, दीप कुमार, विजय सरोच, रविन्द्र कुमार, रणजीत सिंग्घ, रोशन लाल, अश्वनी कुमार ने कहा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए वह अपनी उपजाऊ जमीन एक इंच भी नहीं देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें अपने सिर ही क्यों ना कटाने पड़े।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।