गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का जल्द हो समाधान: मुनीष शर्मा

Gagal airport expansion should be resolved soon: Munish Sharma
मुनीष शर्मा ने उठाया गगल एरपोर्ट विस्तारिकरण मामला

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुनीष शर्मा ने अपने जारी बयान में सीएम जयराम ठाकुर का कांगड़ा विधानसभा को दी गई सौगातों के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने, नागरिक अस्पताल कांगड़ा को 50 बिस्तर क्षमता से 100 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, भडियाड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में साइंस ब्लॉक के निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौड़कुआलू में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वीरता में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने, राजकीय स्नातक महाविद्यालय मटौर में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने, रानीताल में नई उप तहसील खोलने, रानीताल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तकीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, सोहड़ा में नया पशु चिकित्सालय खोलने, ग्राम पंचायत रजोल में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र गाहलियां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की, जिसके लिए मैं कांगड़ा की तमाम जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी शहर में भी लंपी वायरस की दस्तक

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं वर्ष 2018-2019 में की थी, वे सब धरातल पर उतर आई हैं तथा जनता उससे अब लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के युवाओं का एक सपना है कि कांगड़ा में एक भव्य इनडोर स्टेडियम बनाया जाए ताकि युवा उसमें खेल गतिविधियों का अभ्यास कर सकें तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। जिसका नींव पत्थर भी रख दिया गया है। जो कि एक वर्ष के भीतर बन कर खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकास कार्यों के लिए दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 1-2 योजनाएं छूट गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से काऊ सेंचुरी का निर्माण तथा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण शामिल है। जिसमें काऊ सेंचुरी के निर्माण के लिए रास्ते हेतु पैसा आ चुका है बाकी निर्माण कार्य के लिए भी इसी साल बजट में डलवाने का प्रयास किया जाएगा। जहां तक एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मामला है उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा क्योंकि एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। जिसकी डीपीआर बन रही है, जिसमें ग्राम पंचायत मटौर, सहौड़ा, इच्छी, गगल, सनौरा, नंदेहड के हजारों लोग विस्थापित होंगे। ऐसे में उनके पुनर्वास का भी कोई विशेष प्रबंध किया जाए। जिसे लेकर 20 नवंबर 2019 को जिलाधीश के पास एक पत्र भी दिया था, जिसमें सराह के पास की खाली जमीन को एयरपोर्ट विस्थापितों के लिए देने का प्रावधान करने हेतु कहा गया है।

यह भी पढ़ें : 2 साल के बेटे के सामने किया मां के साथ दुष्कर्म!

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि गगल इत्यादि स्थानीय बाजार से विस्थापन बहुत कम हो ताकि लोगों का रोजगार चलता रहे। इसके साथ-साथ लोगों की कृषि भूमि भी एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दायरे में कम आए और लोगों के घर भी कम टूटे ताकि विस्थापन कम हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी मुख्यमंत्री से केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का विशेष प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का जल्द हल होना अति आवश्यक है ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

संवाददाता : कांगड़ा ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल फेसबुक चैनल सब्सक्राइब करें।