नरवाना में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर बने लोगों के गंले की फांस

Garbage piled up everywhere in Narwana, people hang around their necks
किसानों को करना पड़ रहा भारी समस्याओं का सामना
उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला मंडल की नरवाना खास पंचायत क्षेत्र में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वच्छता अभियान की योजनाएं चलाने के बावजूद भी क्षेत्र के नदी-नालों के किनारे व सिंचाई की कूल्हे कूढ़े से लबालब भरी पड़ी है। चाहे वो पंचायत घर के पास वाली नौड खड्ड हो या डीएव रोड पर गरनेड खडु पर बने पुल के पास। यहां हर समय बड़े-बड़े कचरे के ढेर देखे जा सकते हैं।

हालांकि पंचायत द्वारा घरों में कूढ़ा उठाने के लिए बड़े बैग देकर कूढ़ा इकट्ठा कर रखने की सुविधा भी प्रदान की गई है लेकिन बावजूद इसके भी डीएवी स्कूल के आसपास के स्थानीय लोग व किराएदार कूढ़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग कारों में बड़ी-बड़ी गांठ बांधकर यहां फेंक कर गंदगी फैला रहे हैं। जिससे गदंगी तो फैल ही रही है लेकिन यहां से एक कूहल जो 150 कनाल भूमि को सींचती है वो भी पूरी तरह गदंगी से भरी रहती है।

यह भी पढ़ें : सनी लियोनी के फैशन शो में हुआ बम धमाका

किसानों को जब भी फसल को सिंचाई के लिए पानी की जरूर पड़ती है तो सबसे पहले कूढ़ा फेंकने वालों को कोसते हुए कूहल की सफाई करनी पड़ती है, लेकिन अब किसानों ने भी पहरे लगाना शुरू कर दिए है। जो भी सज्जन हाथ लगा तो उससे सख्ती से पेश आएंगे और पुलिस कार्यवाही भी होगी। स्थानीय किसानों में मनोहर, योगेश, भीम सैन, रविन्द्र प्रकाश, राजेश, सुरिन्द्र, मोहन सम्पन, मनु आदि ने कूहल में गदंगी फेंकने वाले लोगों से आग्रह किया है कि डीएव स्कूल के साथ लगती गरनेड पुल के साथ लगती कूहल में गदंगी न फैलाएं।

संवाददाता : नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।