उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के सहायक गैरीसन इंजीनियर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिला शिमला के रामपुर स्थित झाखड़ी से की गई है।

सीबीआई को एजीई के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई अधिकारियों ने झाखड़ी में एजीई को तब पकड़ा, जब वह रिश्वत की राशि स्वीकार कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपी के ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और सीबीआई यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस रिश्वतखोरी में कोई और भी शामिल है।





