जीएवी स्कूल कांगड़ा की लड़कियां बनीं अंडर-14 हैंडबॉल चैंपियन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की लड़कियां अंडर-14 हैंडबॉल चैंपियन रहीं हैं। गरली में हुई जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलों के हैंडबाल मुकाबले में 7 टीमों ने भाग लिया। पहले मुकाबले में जीएवी की लड़कियों ने समीरपुर स्कूल को 7-3 से हराया ।सेमीफाइनल में सेक्रेट सोल कैंब्रिज स्कूल रोड को 8-5 से व फाइनल में घरोह स्कूल को 9-6 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

दीशिता, आरुषि, मनस्वी व नेहल रैना का राज्य स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट में चयन किया गया है और यह टूर्नामेंट शिमला में आयोजित होगा। शतरंज मेंअर्शिया चौधरी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जिला कांगड़ा की टीम की कप्तान होंगी। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने स्कूल पहुंचने पर विजेता छात्राओं को सम्मानित किया व अन्य छात्रों से अपील की कि वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्कूल के लिए मेडल जीतें। चड्ढा ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। कोच दिनेश, फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड शैलेश सिंह व फिजिकल टीचर सचिन चौधरी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...