उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का विराज गौतम अंडर-14 हैंडबाल के नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेगा। आज प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने आशीर्वाद देकर विराज को महासमुंद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया। विराज ने इंदौरा में जिला टूर्नामेंट में बढ़िया खेल का प्रदर्शन कर स्टेट के लिए क्वालीफाई किया था। बिलासपुर में हुए स्टेट टूर्नामेंट में भी उसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही और सिलेक्टर्स ने उसे नेशनल टूर्नामेंट के लिए चुना।
नेशनल के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों का हमीरपुर में 7 दिन कैंप लगा और उसके बाद सभी खिलाड़ी नेशनल खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निकटवर्ती क्षेत्र महासमुंद के लिए ऊना से रवाना हो गए ।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि जीएवी से हर साल 3 से 5 खिलाड़ी नेशनल में शिरकत कर रहे हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है और हमारे स्कूल का नाम रोशन करते आए हैं। हैंडबॉल कोच दिनेश ने बताया कि इस बार सभी खेलों में जीएवी ने परचम लहराया है।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा