जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के इंटर हाउस डांस में छाया जुपिटर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के इंटर हाउस डांस कंपटीशन में जुपिटर हाउस का दबदबा रहा। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। चड्ढा ने बताया कि शनिवार को सीसीए एक्टिविटी में चारों हाउस के बीच प्रति स्पर्धा करवाई जाती है, जिसके लिए उन्हें रिहर्सल का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। डांस कंपटीशन के लिए चारों हाउस मास्टर को एक माह पूर्व ही पर्ची डालकर बता दिया गया था।

जुपिटर हाउस को गुजराती डांस मिला और उसने प्रथम स्थान हासिल किया। बिहू डांस कर वीनस हाउस की लड़कियों ने दूसरा स्थान हासिल किया। उसे सुमन अवस्थी एवं शबनम की ज्यूरी ने 81 अंक दिए। बंगाली सभ्यता पर आधारित डांस कर सैटर्न हाउस तीसरे स्थान पर रहा, जिसे 79 अंक मिले और हरियाणवी डांस कर मर्करी हाउस चौथे स्थान पर रहा, जिसे 70 अंक मिले ।नर्सरी से जमा दो के छात्रों ने डांस प्रतियोगिता का आनंद लिया ।डांस कोरियोग्राफर एवं डांस टीचर सुंजन अहलूवालिया ने सभी छात्र- छात्राओं को ट्रेनिंग दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें