जीएवी के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण

छात्र ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर बनाए रखें प्रदेश को हरा भरा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में एनसीसी कैडेट में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा, एनसीसी प्रभारी एवं एएनओ शैलेष सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। चड्ढा ने संदेश दिया कि छात्र ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदेश को हरा भरा बनाए रखें।

चड्ढा ने बताया कि बरसात के दिनों में स्कूल के हर छात्र से 2 पौधे लगवाने का हमने संकल्प रखा है और इसमें ऐसा करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। शैलेष सिंह ने बताया कि सभी कैडेट्स ने अपने घर के आस-पास पौधारोपण कर तापमान में आ रहे असामान्य बदलाव से लड़ने का प्रण लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...