जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में नई  शिक्षा नीति पर व्याख्यान का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में ‘‘नई शिक्षा नीति पर संस्थान के इनोवेशन सेल के तत्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के पूर्व प्रो वाइस चांसलर और वर्तमान में करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, हमीरपुर के प्रोफेसर और डीन अकादमिक अफेयर्स तथा भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसायटी, मुंबई के फेलो डॉ. एचआर शर्मा ने ‘‘नई शिक्षा नीति 2020 के तहत उच्च शिक्षा का बदलता परिदृश्य और छात्रों के लिए अवसर“ विषय पर व्याख्यान दिया।

कॉलेज के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह व्याख्यान छात्रों और शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को समझने और उससे लाभ उठाने का एक बेहतरीन मंच है। शिक्षा के पारंपरिक दायरों से बाहर निकल कर किताबों और कक्षाओं तक सीमित न रखते हुए व्यावसायिक और प्रैक्टिकल शिक्षा प्रदान करने में नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा दे रही है। गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ के महासचिव डॉ. सतीश शर्मा भी इस व्याख्यान में विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

डॉ. एच. आर. शर्मा ने अपने व्याख्यान में नई शिक्षा नीति के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य प्रैक्टिकल और कौशल आधारित शिक्षा को प्राथमिकता देना है, इस नीति में इंटरडिसिप्लिनरी कोर्स और मल्टीपल एंट्री-एग्जिट की सुविधा शामिल है, जो छात्रों को विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर प्रदान करती है। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, जिससे वे न केवल भारतीय बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। प्रोफेसर एच.आर. शर्मा ने अपने व्याख्यान में नई शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों और लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति शैक्षिक संस्थानों को अधिक प्रभावी और छात्रों के विकास में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।

यह नीति ज्ञान निर्माण और नई विधियों के लिए एक आधार बनेगी और एक समृद्ध, प्रगतिशील, और खुशहाल राष्ट्र की ओर ले जाएगी। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा ने किया। सहायक प्राध्यापक मोनिका चौधरी ने मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के इनोवेशन सेल की प्रेसिडेंट डॉ. गीता रानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार, डॉ. ध्रुव देव शर्मा, अरविंद कुमार, डॉ. ज्योति, विनीत राणा और भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । ये व्याख्यान छात्रों और शिक्षकों के लिए एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव रहा।