कोरोना योद्धाओं काे दी भेंट

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में फ्रंट लाईन पर खड़े पुलिस के जवानों की सेहत दुरूस्त रहे, इसके लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आकर अपनी स्वेच्छा से किसी न किसी रूप में सहयोग दे रहे हैं। सुंदरनगर स्थित डैल फार्मेसी ने भी इन योद्धाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को 5500 मल्टीविटामिन कैप्शूल भेंट किए हैं।

डैल फार्मेसी के अमित सैनी ने बताया कि लॉकडाउन की इस स्थिति में फ्रंट लाईन पर खड़े योद्धाओं को दिन-रात निगरानी करनी पड़ रही है। ऐसे में इन्हें विश्राम का कम समय मिल रहा है और मेहनत अधिक करनी पड़ रही है। इनकी सेहत पर कोई विपरित प्रभाव न पड़े, इसके लिए इन सभी को मल्टीविटामिन के कैप्शूल भेंट किए गए हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

अमित सैनी ने कहा कि ऐसे योद्धाओं की सेवा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। क्योंकि इनकी तैनाती से ही हम सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं। वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसके लिए डैल फार्मेसी का आभार जताया। इस मौके पर एएसपी मंडी पुनीत रघु, डैल फार्मेसी से जसवंत और शुभम पंडित भी मौजूद रहे।