उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत बरोट के वार्ड नंबर 5 में गुरुवार को एक बच्ची के थ्रैशर की चपेट में आने से घायल होने की जानकारी है जानकारी अनुसार जानवी (13 ) स्पुत्री रमेश चंद निवासी बरोट गुरुवार सुबह फसल की थ्रेसिंग करवाने में अपने परिजनों का हाथ बंटा रही थी कि अचानक दाने उठाते वक्त उसकी चुनी थ्रैशर की बैल्ट में फंस गई जिस कारण उसका गला घुटने लगा, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने तुरन्त सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को बंद कर दिया।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
जिस पर तुरंत बच्ची के गले में लिपटी चुनी को निकाला गया व बच्ची को राजा का तालाब के निजी अस्पताल को ले जाया गया। पंचायत उपप्रधान उत्तम सिंह ने जानकारी देते बताया बच्ची थ्रेशिंग करते वक्त दाने इक्कठे कर रही थी कि अचानक उसकी चुनी थ्रैशर की बैल्ट के साथ लिपट गई। उन्होंने बताया बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही है जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया है बच्ची की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। बताया बच्ची एक गरीब परिबार से सबन्ध रखती है ।