विश्व वाणिज्य दिवस पर मंडी कालेज में दिखी संस्कृति की झलक

Glimpses of culture seen in Mandi College on World Commerce Day
विश्व वाणिज्य दिवस पर मंडी कालेज में दिखी संस्कृति की झलक

मंडीः वर्तमान समय में देश-प्रदेश में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। लेकिन पहले का समय इसके विपरीत हुआ करता था। जब छात्राएं वाणिज्य विषय की ओर ध्यान नहीं देती थीं। बालिकाओं को लगता था कि कॉमर्स उनके लिए बना ही नहीं लेकिन आज के समय में सभी के प्रयासों से वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां भी देश का नाम रोशन करने में किसी से पीछे नहीं है।

यह बात वल्लभ कालेज मंडी में ही शिक्षा ग्रहण कर और अध्यापन का कार्य शुरू करने वाली मंडी की रिटायर्ड प्रोफेसर निर्मल सूद ने विश्व वाणिज्य दिवस के समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उन्हे आज 31 वर्ष बाद मंडी कालेज में आने का सौभाग्य मिला और यहां आकर इस बात की प्रसन्नता होती है कि आज मंडी में कितना विकास शिक्षा के क्षेत्र में हुआ।

उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। उन्होंने विश्व वाणिज्य दिवस को लेकर किए गए सभी प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की और उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी इसी प्रकार से कार्यक्रम चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार के लिए नेहरू युवा केंद्र शिमला ने मांगे आवेदन

वहीं इस मौके पर वल्लभ कालेज मंडी के कॉमर्स डिपार्टमेंट की हेड डाक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि विश्व वाणिज्य दिवस के कार्यक्रम 19 नवंबर से शुरू हुए हैं। जिनका आज समापन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को दर्शाने के लिए भाषण, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने का है। समापन मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका सभी मौजूद गणमान्य लोगों व विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।