मुश्किल के दौर से गुजर रहे सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अमर स्नेह के द्वार मदद करने पहुंचा गोहर प्रशासन

मुफलिसी के दौर से गुजर रहे सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक और निर्देशक अमर स्नेह के द्वार मदद करने पहुंचा गोहर प्रशासन
उज्जवल हिमाचल। मंडी

सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक और निर्देशक अमर स्नेह की दयनीय हालत के चित्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोहर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। इसको लेकर गुरुवार को एसडीएम गोहर रमण शर्मा, तहसीलदार कृष्ण कुमार और बीडीओ गोहर श्याम सिंह ने अमर स्नेह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। एसडीएम गोहर रमण शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी शख्सियत गोहर क्षेत्र में रह रही है इसकी जानकारी सोशल मीडिया से ही मिली है।

यह भी पढ़ें : मैहरे सेन भगत सभा की मौजूदा मंदिर कमेटी पर सेन समाज सभा ने किए सवालिया निशान खड़े

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमर स्नेह का रंगमंच के अलावा साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनके हिमाचल में रंगमंच और फिल्मों को लेकर बेहतर प्रस्ताव है जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अमर स्नेह के पास पहुंचने पर वह भाव विभोर हो गए। अमर स्नेह ने कहा कि यह सब हिमाचल में ही संभव है। यहां के लोग और उनका भावनात्मक लगाव ही उन्हें यहां रोके हुए है।

अमर स्नेह ने एसडीएम रमण शर्मा को अपनी कहानी संग्रह की प्रति भी भेंट की। बता दें कि वर्ष 1957 से रंगमंच से जुड़े अमर स्नेह लेखक और निर्देशक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके हैं। इतना नाम कमाने के बावजूद अमर स्नेह मंडी जिले के गोहर उपमंडल के एक छोटे से गांव डल में किराए के मकान में मुफलिसी के दौर में रह रहे हैं।

बीते रोज उपमंडल गोहर के न्यायिक परिसर में अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेम सिंह ठाकुर द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी, लेखक और निर्देशक अमर स्नेह के मुफलिसी के दौर से गुजरने को लेकर पोस्ट डाली गई थी। इसके उपरांत यह पोस्ट लगातार वायरल हुई और क्षेत्र में इतनी बड़ी शख्सियत के मौजूद होने की जानकारी प्रशासन तक भी पहुंच गई। इस पर प्रशासन द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए गुरुवार को अमर स्नेह के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके साथ ही फेसबुक पर अमर स्नेह की सहायता को लेकर #help_AmarSneh एक हैशटैग भी शुरू किया गया है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।