युवाओं के साथ मैराथन में दाैड़े गोकुल बुटेल

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर से सटे घमतरोता गांव मे इंदिरा द्वारा गांधी जयंती पर मैराथन का आयोजन करवाया गया। इस मैराथन में युवाओं को पहाड़ी पर स्तिथ गांव का 7 किलोमीटर का चक्कर काट मैराथन को पूरा करना था। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जब गोकुल वहां पहुंचे, तो आयोजक एवं गांव वाले उन्हें टीशर्ट और शॉर्ट्स में देख कर चकित रहे गए। गोकुल ने युवाओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा की वह भी मैराथन में उनके साथ भाग लेंगे। देखते ही देखते बाकी युवाओं के साथ गोकुल दौड़ गए और मैराथन को तय समय पर खत्म भी किया।

गोकुल ने युआवों को संदेश देते हुए कहा की हिमाचल वीर भूमि केहलाई जाती है। क्याेंकि यहां तकरीबन हर एक घर से लोग फौज या पुलिस में भर्ती होते आए है। आज नशे के प्रचलन के चलते कम युवा ग्राउंड टेस्ट पास कर पा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को बापू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए आग्रह भी किया।

इस मैराथन में पहला स्थान पर तिलक राज आर्थ लहला निवासी, दूसरे स्थान पर कुनाल सिधापुर से और तीसरे स्थान पर अतुल कुमार राख निवासी रहे। क्लब के प्रधान अमित ठाकुर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए हुए आस पास के गांव के लिए खेल मैदान बनवाने की मांग रखी। इस मौके पर ग्राम पंचायत बल्हा के उपप्रधान संदीप शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष भ्रमी देवी, वीना देवी, प्रीतम सिंह, राज कुमार, सुरजीत ठाकुर व ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।