हिमाचल के उद्योगों में बेरोजगार युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के सुनहरे अवसर

Golden employment opportunities will open for unemployed youth in the industries of Himachal
पहली केबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी व प्राईवेट नौकरी देने के लिए कमेटी का गठन
उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल के युवाओं को उद्योगों में रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है। उद्योगों में 70 फीसदी हिमाचलियों को नौकरी के मसले को गंभीरता पूरा करवाया जाएगा और पहली केबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी व प्राईवेट नौकरी देने को लेकर एक कमेटी का गठन भी कर लिया गया है।

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि जो बाजारों में नौकरी देने की दुकानें चल रही है उन्हें जल्द बंद करवाया जाएगा और उद्योगों को सीधे तौर पर नौकरी पर न रखने के निर्देश जारी होगें। उन्होंने कहा कि उद्योगों को भर्ती से पहले डिपार्टमेंट को जानकारी देनी होगी जिसके बाद डिपार्टमेंट के माध्यम से नौकरियां दी जाएगी जिसके लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जल्द ही लेबर लॉ में बदलाव करने जा रहे है ताकि हिमाचल बेरोज़गार युवाओं को नौकरी मिल सके।

यह भी पढ़ें : जीएवी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल इंग्लिश ओलंपियाड में छाए वान्या, अदित, मैक्स

फार्मा डिपार्टमेंट में कुंडली मार बैठे अधिकारियों को बदला जाएगा

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने सोलन में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि ड्रग डिपार्टमेंट में काफ़ी समय से कुंडली मार कर बैठे अधिकारियों को जल्द बदला जाएगा और जो धांधली चल रही है उसे शीघ्र बंद करवाया जाएगा।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।