राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर में रोजगार का स्वर्णिम अवसर

विनय महाजन । नूरपुर

राजकीय औद्योगिक प्रगिक्षण संस्थान नूरपुर में 5 जनवरी, 2022 को गुजरात की एक प्रगतगित कंपनी
सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवकों का चयन नौकरी के लिए करेगी। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. तरुण कुमार ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिट्टर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, वेहिकल, टर्नर, मिशीनस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाइमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, COE(Automobile), ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी। उन्हाेंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं/12वीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर युवक भाग ले सकते हैं।

यह भी देखें : वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में दिखा खासा उत्साह…

जिन्हाेंने उपरोक्त में से किसी भी ट्रेड से आईटीआई की हो। उन्हाेंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवक भाग ले सकते हैं, जिनका उर्त्तीण वर्ष (pass out year) 2020 या इससे पहले का है। साथ ही वे युवक भी इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं, जो 2021-22 में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं। कैंपस साक्षात्कार वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। कंपनी के द्वारा चयन होने पर कंपनी मंथली सीटीसी के रूप में 20,100 /- रुपए (14,925/- इन हैंड), सब्सिडाइज्ड खाना, यूनिफार्म, सेफ़्टी सूज, PPE किट, कंपनी के नियमानुसार अवकाश, GPA, मेडिक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

कंपनी 7 महीने के गिए अनुबंध पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी । 7 महीने बाद अभ्यर्थियों का आंकलन किया जाएगा तथा तत्पश्चात उन्हें नियमित किया जाएगा। इच्छुक अभ्याथी 5 जनवरी, 2022 को अपने साथ समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि 10 th, 12th तथा आईटीआई के दस्तावेज़ तथा उन सब की फाेटेस्टेट कॉपी, 3 पासपोर्ट साइज़ फाेटकेग्राफ्स तथा कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ (आधार कार्ड ) लेकर सुबह 10 बजे से पहले राजकीय औद्योगिक प्रगिक्षण संस्थान नूरपुर जिला कांगड़ा (हि.प्र.) में पधारें तथा इस स्वर्णिम अवसर को अपने ोहाथ से न जाने दें।ो