अधिक मतदान होना चुनाव विभाग के लिए अच्छा कदम

Good turnout for election department
अधिक मतदान होना चुनाव विभाग के लिए अच्छा कदम

नूरपुरः नूरपुर हिमाचल प्रदेश में नई विधानसभा के गठन में नये कैंडीडेटों के चेहरे इस बार विधानसभा में जीत का नया आयाम स्थापित करेंगे। अभी हाल ही में विधानसभा के लिए हुुए मतदान में जिस तरह से मतदाताओं में जागरुकता देखने को मिली है। उससे यह लगता है कि युवा मतदाता आने वाले समय में वोट डालने के लिए और जागरुक होगा।

हिमाचल में इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होना चुनाव विभाग के लिए अच्छा कदम है। चुनाव विभाग दारा जो मशीनें वोट के लिए लगाई गई थीं। उनमें कुछ तकनीकी तौर पर ठीक नही थी। भाजपा व कांगेस ने इस बार इन चुनावों में ऩए चेहरों को कैंडीडेट के रूप में आजमाया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की जेलों में बन्द कैदियों की बदली तकदीर, जेल में पैसा कमाकर कर रहे परिवार का भरण पोषण

जिला कांगडा की नूरपुर, फतेहपुर, इन्दौरा व ज्वाली विधानसभा हल्कों में भाजपा ने रणबीर सिंह निक्का को नूरपुर व फतेहपुर से नूरपुर के लोकप्रिय विधायक ने राकेश पठानिया के फतेहपुर से तथा ज्वाली से संजय गुलेरिया व इन्दौरा विधानसभा हल्के से कांग्रेस ने मलिन्दर राजन को चुनाव में नए कैंडीडेट के रूप में उतारा है।

इन नये चेहरों ने अपने-अपने हल्कों में अपने विरोधियों को काफी टक्कर देकर मुकाबला इतना सख्त कर दिया कि आज पुऱाने कैंडीडेट भी अपनी जीत सुनिश्चित करने हेतु बार-बार जनता से फीड बैक लेने में जुटे हुुए है। हिमाचल प्रदेश में वोट प्रतिशत काफी होने से किस पार्टी की सरकार सत्ता में होगी।

इसका आंकलन चुनाव में उतरने वाले नये चेहरों ने बिगाडने दिया है। उधर कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में वोट प्रतिशत काफी होने से इस बात को लेकर यह आंकलन कर रही है कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।