कॉस्मेटिक कंपनी का लाखों का माल ट्रक से हुआ गायब, मामला दर्ज

Goods worth lakhs of cosmetic company disappeared from truck, case registered
कॉस्मेटिक कंपनी का लाखों का माल ट्रक से हुआ गायब, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी (Jhadmajri) मे स्थित कॉस्मेटिक कंपनी का माल गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झाड़माजरी स्थित लोटस हर्बल के सीनियर मैनेजर मुकेश कुमार ने थाना बरोटीवाला मैं 22 अप्रैल को शिकायत दी कि 14 अप्रैल को इनके झाड़माजरी यूनिट से यूनियन की गाड़ी में 669 डब्बे कॉस्मेटिक के ड्राइवर की निगरानी में लोड कर कंपनी के नोएडा प्लांट में भेजे गए थे पर जब नोएडा के प्लांट में गाड़ी को ड्राइवर के सामने अनलोड किया गया तो 640 डब्बे ही वहां पर पाए गए।

जिसमें से 29 डब्बे जिनकी कीमत लगभग 6,20,393 रुपए के आसपास है जो कि कम पाए गए हैं और मौके पर ट्रक की तरपाल भी ट्रक के उपर के भाग से कटी हुई पाई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का तंज- MC चुनावों को छोड़ नेता बदलने में लगी है भाजपा

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि कॉस्मेटिक उद्योग के मैनेजर द्वारा उन्हें एक शिकायत दी गई है जिस पर आईपीसी की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही गायब हुआ माल रिकवर कर लिया जाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।